bigg boss18: बिग बॉस 18 के फैंस के लिए खुशखबरी है, शो में शामिल होने वाले 20 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है, जिसने लोगों के बीच हलचल मचा दी है. आपको बता दें कि इस सीजन में ढेर सारे हाई-वोल्टेज ड्रामा, नए ट्विस्ट्स और फेमस सेलेब्रिटीज शामिल होंगे.
20 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बता दें इस बार की कंटेस्टेंट्स लिस्ट काफी इंटरेस्टिंग है. इसमें टीवी इंडस्ट्री के बड़े चेहरे और नई पॉपुलर हस्तिया. शामिल हैं, निया शर्मा (टीवी एक्ट्रेस), हेमलता शर्मा (बॉलीवुड एक्ट्रेस), नायरा बनर्जी (टीवी एक्ट्रेस), मुस्कान बामने (टीवी एक्ट्रेस), तनजिंदर पाल सिंह बग्गा (पॉलिटिशियन), रजत दलाल (डिजिटल क्रिएटर), चूम दरंग (एक्ट्रेस फ्रॉम अरुणाचल), अतुल किशन (सोशल एक्टिविस्ट), करणवीर मेहरा (टीवी एक्टर), शहजादा धामी (टीवी एक्टर), विवियन डीसेना (टीवी एक्टर), ईशा सिंह (टीवी एक्ट्रेस), श्रुतिका राज अर्जुन (एक्ट्रेस), चाहत पांडे (टीवी एक्ट्रेस), शिल्पा शिरोडकर (टीवी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस), गुणरत्ना सदावर्ते (एडवोकेट), अविनाश मिश्रा (टीवी एक्टर), ऐलिस कौशिक (टीवी एक्ट्रेस), सारा अफरीन खान (एक्ट्रेस), अफरीन खान (ऋतिक रोशन की कोच)
यह सीजन दर्शकों के लिए रोमांचक होने वाला है, और सभी की नजरें अब 6 अक्टूबर पर टिकी हैं.