जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को हर दिन नया झटका लग रहा है. ताजा मामला राजस्थान कांग्रेस का है जहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. रविवार को जयपुर के भाजपा प्रदेश कार्यले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भाजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में नागौर के कई दिग्गज जाट नेता शामिल हैं.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में लालचंद कटारिया समेत गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा शामिल हैं. इनमें कटारिया जहां गहलोत के करीबी रहे हैं. वहीं खिलाड़ीलाल बैरवा सचिन पायलट के कट्टर समर्थक रहे हैं. जबकि रामपाल शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के बेहद करीबी रहे हैं. पार्टी की सदस्यता लेने के बाद लालचंद कटारिया ने कहा कि वह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा में शामिल हुए हैं. कटारिया ने कहा कि सीएम ने किसानों की मांगों को पूरा किया है. आगामी चुनावों में हम बीजेपी को आगे बढ़ाएंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत को दुनिया भर में पहचान दिलाई है.
ये भी पढ़ें:हाड़ी जाति विकास मंच ने पूर्व उपाध्यक्ष ने लगाया आरोप, मनमानी कर रहे नवनिर्वाचित पदाधिकारी