बोकारो : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के समीप एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधी आलमारी तोड़कर करीब 19 लाख के आभूषण और रुपये लेकर फरार हैं।
इसमें करीब 13.5 लाख रुपये कैश हैं। वहीं करीब 5.5 लाख के आभूषण हैं। यह घर सोमेश मुखर्जी नाम के व्यक्ति का है। परिवार 2 जुलाई की सुबह 8:30 बजे अपने पैतृक आवास कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव गया था।
रात करीब 9:00 बजे परिवार वापस लौटा। इस दौरान घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर से आलमारी तोड़कर चोर सारा सामान निकाल ले गए थे। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह ने पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
इलाके में इससे पहले भी घरों में चोरी का प्रयास किया गया था। अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो चुकी है।