रांची: झारखंड पुलिस ने वर्ष 2024 में साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी ऑपरेशन अमोल वेणुकांत होमकर ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक साइबर अपराध से संबंधित कुल 1,295 मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 971 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
8.17 करोड़ की बरामदगी, 77.20 लाख की संपत्ति फ्रीज
इन कार्रवाइयों के दौरान 2,118 मोबाइल फोन, 2,905 सिम कार्ड, 606 एटीएम कार्ड, 165 बैंकों की पासबुक, 45 चेकबुक, 52 लैपटॉप, 12 चारपहिया वाहन, 70 अन्य वाहन और कुल 8.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा, 77.20 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई.
प्रतिबिंब एप ने निभाई अहम भूमिका
साइबर अपराध की रोकथाम में झारखंड पुलिस द्वारा विकसित “प्रतिबिंब एप” एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित हुआ. इस एप का उपयोग करते हुए, वर्ष 2024 में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 274 मामले दर्ज किए गए. इन मामलों में 898 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन मामलों में 2,501 सिम कार्ड और 1,774 मोबाइल फोन बरामद किए. इसके अलावा, 66.43 करोड़ रुपये की राशि फ्रीज की गई और 3.27 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस लौटाए गए.