बोकारो/रांची: बोकारो पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद हथियारों में एके 47, कार्बाइन और कई उम्दा किस्म में नाइन एमएम पिस्टल शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बोकारो में हुए शंकर रवानी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर बोकारो के कोऑपरेटिव कॉलोनी सेक्टर 12 से सभी हथियार बरामद किए गए हैं.
बोकारो पुलिस को शंकर रवानी हत्याकांड में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घटना में शामिल कार को चालक गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भारत एकता को ऑपरेटिव के स्टोर से बरामद किया है. वहीं, पुलिस को एक एके 47, एक कार्बाइन और चार पिस्टल और 100 से अधिक कारतूस भी बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने उक्त स्टोर भारी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड में शामिल चालक वीरेंद्र यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और उसे पूछताछ की.पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने भारत एकता को ऑपरेटिव में एक स्टोर में छापेमारी की. जहां से हथियार बरामद हुआ.
गिरफ्तार वीरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि सारा हथियार अशोक सम्राट का है. बीरेंद्र यादव ने बताया कि शूटर बोकारो में पहले विनोद खोपड़ी को मारने आए थे, इसी बीच पैसे के लिए उन्होंने शंकर रवानी की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार चीरा चास निवासी एक युवक ने विनोद खोपड़ी की रेकी भी की थी. बताते चलें कि बिनोद खोपड़ी पर पूर्व में हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज थे. अब वह लगभग सभी मामले में बरी हो चुका है और वर्तमान में ठेकेदारी कर रहा है. इसके अलावा वह चास नगर निगम का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है. इस मामले में पुलिस से पक्ष लेने को, कोशिश की गई लेकिन एसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया.
जुलाई को सुबह में कार और बाइक सवार अपराधिओं ने लगभग सेक्टर 9 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो एसपी के बीच नोक झोंक भी हो गई थी. इस मामले में अशोक सम्राट, राजू दूने समेत पांच लोग पहले से जेल में हैं.
बरामद हथियारों में एक एके 47 राइफल, एके-47 राइफल के दो मैगजीन और 92 कारतूस, एक कार्बाइन, कार्बाइन की दो मैगजीन, एक रिवाल्वर, चार नाइन एमएम पिस्टल और 150 कारतूस बरामद किए गए हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.