JoharLive Desk
पटना: एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता। झारखंड और बिहार के हथियार तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के एसपी रणजीत मिश्रा को कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि बिहार और झारखंड में हथियार तस्कर का एक गिरोह बिहार के नालंदा आया हुआ है। इस सूचना पर पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ की टीम ने नालंदा से शंकर महतो और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास चार पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार लोगों से मिली जानकारी के आधार पर मुंगेर, पूर्णिया और अररिया में एसटीएफ छापेमारी कर रही है।
शंकर ने पुलिस को बताया कि वह हथियारों की खरीददारी करने के लिए बिहार आया था। इन हथियारों को उसे दूसरे राज्य में बेचने थे। पुलिस के अनुसार शंकर को मुंगेर और पूर्णिया से हथियारों की सप्लाई लेनी थी लेकिन इससे पहले शंकर की गिरफ्तारी होने की खबर मिलने के बाद वे सभी फरार हो गए। पुलिस को सप्लायर की पूरी सूचना मिल गई। इसी के आधार पर टीम तीन स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एसटीएफ एसपी रणजीत मिश्रा ने बताया कि शंकर बिहार से हथियारों की खरीददारी करने के बाद उसे बिहार समेत दूसरे प्रदेशों में भी अपराधियों को हथियार और कारतूस की सप्लाई करने का काम किया करता है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई और अपराधियों के संबंध में जानकारी मिलेगी।