चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत लादुराडीह और सुरूगाड़ा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो एसएलआर राइफल बरामद की गई हैं. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने जानकारी दी कि 18 अक्टूबर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस सूचना के अनुसार, मई 2024 में पुलिस की एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था. उस घटना के बाद, नक्सली सदस्यों ने लादुराडीह और सुरूगाड़ा में हथियार छिपाने की कोशिश की थी.

इस सूचना के आलोक में, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. सर्च अभियान के दौरान, 19 अक्टूबर 2024 को जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो एसएलआर राइफल बरामद की गई, जिन्हें विधिवत जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता, जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, और अन्य अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए सक्रिय हैं.

 

Share.
Exit mobile version