चाईबासा: 2023 में रामनवमी पर्व के मौके पर नक्सलियों द्वारा बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी एवं नोवामुण्डी थाना क्षेत्र के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से कुल 7750 पीस डेटोनेटर लूट लिया गया था. जिसके बाद नक्सलियों के द्वारा लूटे गये डेटोनेटर को कोल्हान क्षेत्र में छुपाकर रखने की बात सामने आयी थी. इसी क्रम में सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों ने कोल्हान क्षेत्र में लूटे गये डेटोनेटर को टोन्टो थाना क्षेत्र के वनग्राम राजाबासा के पास जंगल क्षेत्र में गाढ़कर रखा है.

जिसपर कार्रवाई करते हुए संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया और अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा गोईलकेरा-टोन्टो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल में सिंटेक्स में गाढ़कर रखा कुल 35 बोरी में 7050 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी डेटोनेटर को बम निरोधक दस्ता के सहायता से डिफ्यूज किया जा रहा है. वहीं संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में सुखदेव भगत के नामांकन पर बोले सीएम चंपाई, झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी

 

 

Share.
Exit mobile version