रामगढ़: पतरातू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने न्यू मार्केट िस्थत मॉडर्न ड्रेसेज नामक दुकान के संचालक विक्की कुमार श्रीवास्तव समेत दो को अरेस्ट कर लिया है। उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन तथा उसे तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद हुई है। विक्की श्रीवास्तव से पूछताछ के बाद पुलिस ने पोड़ा गेट निवासी सुजीत राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी रामगढ़ के पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी
एसडीपीओ वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पतरातू थाना प्रभारी अमित कुमार नको न्यू मार्केट स्थित मॉडर्न ड्रेसज नामक दुकान में स्मैग/हिरोईन बेचे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद एसपी रामगढ़ पीयूष पांडे के निर्देश पर वीरेंद्र चौधरी पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मॉडर्न ड्रेसेज नामक दुकान में छापेमारी की गई। पूछताछ में दुकान संचालक विक्की कुमार श्रीवास्तव ने बताये कि यह स्मैक/हिरोईन पोड़ा गेट निवासी सुजीत राम के पास से खरीदा है। इसके बाद छापेमारी दल द्वारा सुजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उन्हें स्मैक/हिरोईन बेचने की बात बतायी गई है।
छापेमारी दल में ये रहे शामिल
गिरफ्तार अभियुक्त में विक्की कुमार श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष पिता सुरेश कुमार श्रीवास्तव थाना पतरातू जिला रामगढ़ एवं सुजीत कुमार उम्र 29 वर्ष पिता स्वर्गीय सोमर मोची सेंट्रल सौंदा थाना पतरातु रामगढ़ जिला निवासी शामिल हैं। इस छापामारी दाल में मुख्य रूप से वीरेंद्र चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, पु.अ.नि. अमित कुमार थाना प्रभारी पतरातु, पु.अ.नि. मयंक प्रसाद, पु.अ.नि. अभय कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।