बोकारो – शंकर रवानी हत्याकांड के अभी युक्त वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू के निशानदेही पर सेक्टर 12 थाना अंतर्गत हनुमान नगर स्थित गोदाम में छापामारी कर उसका सुजुकी अर्टिगा गाड़ी से चार पेटी शराब बरामद किया गया. जिसमें एक टोयोटा का फॉर्च्यूनर तथा एक महिंद्रा थार गाड़ी शामिल है जिसे जप्त किया गया.
पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश के निर्देश पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के द्वारा पूछताछ के दौरान मामला उजागर हुआ। इस संबंध में सीटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इन लोगों ने अवैध शराब के कारोबार से ही काफी संपत्ति अर्जित की है। अवैध शराब के पैसे से ही इन्होंने 6/7 गाड़ियां खरीदी है तथा ग्राम सतनपुर में आलीशान मकान बनाया है एवं अवैध शराब के खरीद बिक्री के अर्जित आय से संगठित अपराध में सम्मिलित अपराधियों के रहने खाने की व्यवस्था की जाती थी.
इस छापामारी दल में सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह दिलीप टूडु, कृष्णा उड़ाव, देवेश शुक्ला वहीं हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप, अमरजीत,सुनील सिंह, नरेश मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.