पटनाः बिहार पंचायत चुनाव से पहले सूबे में बड़े पैमाने पर अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने 22 आईपीएस अधिकारी, 89 डीएसपी और 83 एसडीपीओ के ट्रांसफर-पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है.
दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक ही स्थान पर पिछले 3 सालों से जमे अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को दिया था. जिसके बाद निर्वाचन आयोग की सहमति से राज्य सरकार ने अधिकारियों का तबादला किया है. इसके अलावे 22 आईपीएस अधिकारियों को भी इधर-उधर कर दिया गया है.
सागर कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल को सहायक समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बोधगया में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, पूरण कुमार झा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर को सहायक समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बगहा ट्रांसफर किया गया है. महानिर्देशक प्रशिक्षण बिहार पटना आलोक राज को महानिदेशक परीक्षण बिहार पटना के साथ-साथ महानिदेशक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
जितेंद्र सिंह गंगवार जो कि अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा बिहार पटना के पद पर तैनात थे, उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के अलावे अपर पुलिस महानिदेशक के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण में ट्रांसफर किया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नजर हसन खान को अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई के अलावा अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा में ट्रांसफर किया गया है.