मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को खारिज कर दिया है. तीनों के खिलाफ यह LOC सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में CBI ने जारी किया था. दरअसल, एलओसी की वजह से रिया या उनके भाई बिना अदालत की अनुमति के देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. वहीं, आज न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की खंडपीठ ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के पक्ष में फैसला सुनाया है.
लुक आउट सर्कुलर हुआ रद्द
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए गए थे. उन आरोपों में से एक आरोप यह भी था कि रिया और उनके परिवार वालों ने मिलकर सुशांत सिंह को ड्रग्स दिया था. ड्रग केस के इस मामले में रिया के साथ-साथ उनके भाई शोविक और उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था. आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने उसी एलओसी को रद्द कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: JBVNL को ईडी ने नोटिस भेजकर पूछा, बड़गांई में किसके नाम से लिया गया है कनेक्शन