नई दिल्ली : नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए NHAI ने बड़ी राहत दी है. एनएचएआई ने 1 अप्रैल से देशभर के हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स बढ़ाने के निर्णय को वापस ले लिया है. रविवार रात करीब 9 बजे एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर (बरेली) की ओर से इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है कि अगले आदेश तक टोल दरें बदली नहीं जाएंगी. बता दें कि एनएचएआई ने कुछ दिन पहले ही टोल दरों को संशोधित किया था. टोल प्लाजा से गुजरनेवाले वाहनों से 1 अप्रैल से बढ़ी दरों का भुगतान लेने की तैयारी थी. करीब ₹5 से ₹20 तक टोल बढ़ाने की तैयारी कर दी गई थी.
वहीं आज यानी 1 अप्रैल से झारखंड के टोल प्लाजा से बड़ी भी दर पर टोल की वसूली शुरू नहीं हुई. एनएचएआई झारखंड के क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएन गिरी की मानें तो टोल की बढ़ोतरी फिलहाल नहीं की गई है. अब भारत सरकार के अगले आदेश के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण 7 ट्रेनें प्रभावित
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी 15 दिनों की न्यायिक हिरासत, तिहाड़ जेल भेजे गये सीएम