नई दिल्ली : हर महीने की पहली तारीख को तेल विपणन कंपनियां एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं. इस महीने के पहले दिन भी कंपनियों ने सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि, यह बदलाव घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में नहीं, बल्कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है. 1 अप्रैल 2024 से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 30.50 रुपये घटकर 1764.50 रुपये हो गई है.

इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे. आइए जानते हैं कहां कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर.

अब कहां कितनी हो गई हैं गैस सिलेंडर की कीमतें?

कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32 रुपये कम हुए है और यहां पर अब ये 1879 रुपये का मिलेगा. मुंबई की बात करें तो यहां पर एक सिलेंडर की कीमत 31.50 रुपये की कटौती के साथ घटकर 1717.50 रुपये और चेन्नई 30.50 रुपये की कमी के साथ 1930 रुपये कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का अस्पताल पर लापरवाही का आरोप  

इसे भी पढ़ें: ‘जेन वी’ फेम स्टार अभिनेता चांस पेरडोमो की सड़क दुर्घटना में मौत, हॉलिवुड में शोक की लहर

Share.
Exit mobile version