Delhi : कांग्रेस ने आज ‘युवा उड़ान योजना’ नाम से अपनी तीसरी गारंटी की घोषणा कर दी है। बात दें कि कांग्रेस की यह घोषणा युवाओं के लिए है। कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी।
इस योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया।’
LIVE: Press briefing by Sh @SachinPilot Sh @devendrayadvinc , Sh @qazinizamuddin and Sh @danishabrar2016 Sh @varunchoudhary2 at DPCC Office, Delhihttps://t.co/zSgpOGbc86
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 12, 2025
सचिने पायलट ने कहा कि रोजगार का निर्माण करना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और राज्य की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया। पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन मौका मिलने के बाद भी दोनों सरकारें काम नहीं कर पाईं। कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए काम किया। आईटी के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया, जिसमें मैं खुद मंत्री था। आज दिल्ली में राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी और सरकार बनाएगी।
सचिन पायलट ने कहा, ‘हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग की है।’
इससे पहले कांग्रेस ने प्यारी दीदी और जीवन रक्षा योजना का एलान किया था। कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हर माह देने का वादा किया है। जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के सभी नागरिकों को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा यानी 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज देने का भी वादा किया गया है।
Also Read: ट्रैफिक SP ने जारी किया नंबर, मिसबिहेव करने वाले पुलिसकर्मी की करें कंप्लेन
Also Read: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉडी बरामद
Also Read: अब अयोध्या, पटना समेत 18 शहरों में जल मेट्रो चलाने की तैयारी
Also Read: बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीजा भी रडार पर
Also Read: राज्यपाल, CM हेमंत और बाबूलाल ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद
Also Read: बैंक की लॉकर इंचार्ज ही निकली चोर! उड़ाये 1.25 करोड़
Also Read: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे 76वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि!