गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की हैं. पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड के पास कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं. इसके बाद उनके निर्देश पर गिरिडीह साइबर DSP आबिद खान और साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
तीन साईबर अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 4 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड और 1 बाइक भी बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए अपराधियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है, ताकि साइबर अपराध से जुड़ी अन्य जानकारी मिल सके.
DSP आबिद खान की प्रेसवार्ता
इस मामले की जानकारी देते हुए साइबर DSP आबिद खान ने बरवाडीह साइबर थाना में एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई अब भी जारी है और गिरफ़्तार अपराधियों से अन्य साइबर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं. यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है और जिले में साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई हैं.
Also Read : यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल