नई दिल्ली: नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और बाइक राइडिंग के नाम पर उत्पात मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. रविवार को पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए नोएडा एक्सप्रेसवे पर 36 और यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान किया और उन्हें सीज कर दिया. वीकेंड पर बड़ी संख्या में दिल्ली और आसपास के इलाकों से बाइकर्स नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर आते हैं. यहां ये बाइकर्स तेज रफ्तार में बाइक रेस लगाते हैं, जिससे आम लोगों के लिए खतरा पैदा होता है और हादसों की संभावना बढ़ जाती है. पुलिस को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई.
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली के कुछ बाइकर्स नोएडा में प्रवेश कर तेज रफ्तार में बाइक चलाकर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. इसके बाद एसीपी वन ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह विशेष अभियान चलाया. बाइकर्स की लापरवाही और ओवर स्पीडिंग के चलते आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही थीं. पुलिस ने इस अभियान में न केवल बाइकों को सीज किया, बल्कि चालान भी काटे.
पुलिस ने इन बाइकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी घोषणा की है. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ और भी कड़ी सजा दी जाएगी ताकि एक्सप्रेसवे पर इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.