गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सुचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी लोगों से साइबर ठगी कर रहें हैं. जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम गठीत कर छापेमारी करते हुए कुल 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 27 मोबाइल, 50 सीम, 06 एटीएम, 04 मोटर साइकिल, 02 महंगी कार, 1 लाख 38 हजार रुपये नगद राशि बरामद हुआ. बताया कि ये सभी साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, आम लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करना, फर्जी खाता से पैसे की निकासी करना, फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को ठगने का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें: टीएसपीसी के एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद