चतरा। पुलिस ने नशा के सौदागरों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 805 ग्राम ब्राउन शुगर, दो लाख चार हजार रुपये नकद, एक कार और मोटरसाइकिल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त करते हुए पकड़े गए हैं। चतरा एसपी ऋषभ झा की सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते पकड़ा है। पुलिस टीम ने दो तस्करों को उपायुक्त कार्यालय के समीप से पकड़ा है। जबकि, दो को गुप्त सूचना पर घर से पकड़ा है। बताया जाता है कि पुलिस ब्राउन शुगर खरीददार बनकर तस्करों से संपर्क किया था। इसके बाद 37 लाख 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस ग्राहक बनकर संपर्क की थी तस्करों से
पुलिस अधीक्षक ऋषभ कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के दारियातू गांव निवासी अनिल दांगी के पुत्र पवन कुमार दांगी के घर में खरीद-बिक्री के लिए ब्राउन शुगर रखा हुआ है। इसके आलोक में एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया। गठित दल के सदस्य ने पवन कुमार दांगी के मोबाइल नंबर पर ग्राहक बनकर बातचीत की। कुल मिलाकर 37,50,000 रुपये में सौदा तय हुआ। उसके बाद टीम के सदस्यों ने उसके घर पर छापेमारी की। छापेमारी से पहले ही पवन दांगी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। घर के बाहर खड़ी कार में 780 ग्राम ब्राउन शुगर व 1,44,600 रुपये नकद जब्त किया। मोहन यादव के पुत्र दीपक यादव एवं बलराम दांगी को खदेड़ कर पकड़ा और तलाशी ली। इसमें दीपक के पॉकेट से 60,000 रुपये नकद मिला।