चाईबासा। सुरक्षाबलों की टीम ने माओवादियों की बड़ी साजिश के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से तीन शक्तिशाली IED बम प्लांट किए थे. जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया ।माओवादियों ने ये बम कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में प्लांट किया था।
चाईबासा कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के समीप जंगल से 5-5 किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया है। एसपी आशुतोष शेखर को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि
कराईकेला थाना क्षेत्र इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल के पहाड़ी वाले रास्ता में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाया गया है। सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार के नेतृत्व में कराईकेला थाना क्षेत्र के इन्दुवां गांव के आस-पास जंगल पहाडी वाले इलाका में एरिया डोमिनेशन एवं सर्च अभियान चलाया गया।इसी दौरान इन्द्रवां गांव से पपरीदा जाने वाली कच्ची सड़क में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से लगाये गये करीब पांच-पांच किलो का तीन आईईडी बम बरामद किया गया। सीआपीएफ के बीडीडीएस टीम आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया।