नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार आज रात देश में CAA (नागरिकता संशोधन कानून) लागू करने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार (11 मार्च) की रात केंद्र सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके बाद आज से ही देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दिए थे संकेत
गृह मंत्री अमित शाह अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या CAA को लागू करने की बात कर चुके हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय की तरफ से इसे लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है.
इसे भी पढ़ें: चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुभाष यादव पर कसा ईडी का शिकंजा, 22 मार्च तक भेजे गए न्यायिक हिरासत में
इसे भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : बीजेपी से प्रदीप वर्मा और महागठबंधन से सरफराज अहमद ने किया नामांकन, जानें पक्ष-विपक्ष की विधानसभा में स्थिति