खूंटी : भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा को पुलिस और सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. घटना खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र की है. खूंटी-चाईबासा सीमा पर कोचांग स्थित साके के सर्वदा जंगल में गुरुवार की दोपहर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में बुधराम मुंडा की मौत हुई है. सूत्रों के मुताबिक बड़ी संख्या में माओवादियों के जुटने की सूचना के बाद रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में पुलिस का माओवादियों से सामना हो गया. माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी. पुलिस की गोली से बुधराम मुंडा मारा गया, जबकि बाकी माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें: पीएम, शहंशाह नरेंद्र मोदी खुद को बता रहे भगवान से ऊपर : पवन खेड़ा