रांची। राजधानी में डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित हिनू चौक से बड़ी खबर आ रही है। हिनू चौक को आदिवासी समाज की महिलाओं ने जाम कर दिया है। इससे आवागमन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। एयरपोर्ट और स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच कर समझाने का प्रयास किए, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है।
पूरे मामले में गीताश्री उरांव ने कहा है कि जब तक उपायुक्त रांची हिनू चौक नही पहुचेंगे, रोड खाली नही करेंगे। मालूम हो कि दोपहर 1 बजे से हिनू चौक को जाम किया गया और अभी समय 5:39 तक हिनू चौक जाम है।