चेन्नई : तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर अभिनेता डेनियल बालाजी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 48 वर्षीय तमिल अभिनेता डेनियल बालाजी का शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस दुखद खबर के आने के बाद उनके प्रशंसकों और परिवार के सदस्यों में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, डेनियल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनियल बालाजी को शनिवार 30 मार्च को पुरसाईवालकम स्थित उनके आवास पर दफनाया जाएगा.
SHOCKING! Actor #DanielBalaji has passed away due to heart attack.. He was 48 years old..
What a talent! A good human..
Difficult to believe..
May his soul RIP! pic.twitter.com/HHdw4lofJq
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 30, 2024
बालाजी ने टेलीविजन में अपनी अभिनय यात्रा की शुरुआत लोकप्रिय तमिल डेली सोप ओपेरा चिथी में डैनियल का किरदार निभाकर की. उन्होंने 2002 की तमिल रोमांटिक ड्रामा अप्रैल मधाथिल से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया. उन्हें वेट्टैयाडु विलायडु, थम्बी इन वडा चेन्नई और अमुधन में अपनी भूमिकाओं के लिए बहुत सराहना मिली है.
अपने करियर की शुरुआत में डेनियल बालाजी ने कमल हासन के अधूरे भारतीय ऐतिहासिक नाटक, मरुधनायगम के सेट पर एक यूनिट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में भी काम किया.
ये भी पढ़ें : गोड्डा लोकसभा चुनाव : चुनावी रण में कौन देगा निशिकांत दुबे को टक्कर, कितना आसान होगा फतह करना?