नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है. भारत में चल रहे रोमांचक आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है. इसके अनुसार अब ओलंपिक में भी क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा. जी हां, इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (आईओसी) ने मुंबई में अपने सत्र के दौरान 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को भी शामिल करने को मंजूरी दे दी है.
चार अन्य खेल भी ओलंपिक में हुए शामिल
आज 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कई नए खेलों के रूप में क्रिकेट (टी20), बेसबॉल / सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश को शामिल करने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दी है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने भी पिछले हफ्ते ही इन खेलों को शामिल करने के लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसमें क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेल- बेसबॉल सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैकोस (सिक्सेस) और स्क्वेश भी शामिल हैं. इस तरह बेसबॉल सॉफ्टबॉल, क्रिकेट और लैक्रोस एलए ओलंपिक खेलों में वापसी करने के लिए तैयार हैं, जबकि फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश ओलंपिक में पहली बार खेले जाएंगे.
क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक धर्म है : नीता अंबानी
इधर, 2028 लॉस एंजिल्स समर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने पर, आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा है कि 1.04 अरब भारतीयों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है. इसलिए मुझे इस ऐतिहासिक संकल्प से खुशी है. हमारे देश में यहीं मुंबई में हो रहे 141वें आईओसी सत्र में पारित किया गया था. ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी. साथ ही क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को भी बढ़ावा मिलेगा.