रांची : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा झारखंड बिजली वितरण के लिए 2023-24 के टैरिफ की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बिजली उपभोक्ता को अब ज्यादा बिल का भुगतान करना होगा. प्रति यूनिट 35 पैसे की वृद्धि की गई है. बिजली की नई दर 1 मार्च से लागू होगी.

ग्रामीण उपभोक्ताओं को पहले प्रति यूनिट 5.80 रुपए का भुगतान करना पड़ता था. इसे बढ़ाकर 6.30 रुपए कर दिया गया है. वहीं, शहरी उपभोक्ताओं के बिल में 35 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. वहीं शहर के घरों में उपयोग होने वाली बिजली की दर को 6.30 रुपए से बढ़ाकर 6.65 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र में फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि कर दी गई है. पहले लोगों को 50 रुपये प्रति माह भुगतान करना होता था, अब 75 रुपये प्रति माह देने होंगे.

बताते चलें कि राज्य बिजली वितरण निगम ने इसके लिए टैरिफ प्रस्ताव नियामक आयोग को पूर्व में ही दिया था, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

इसे भी पढ़ें: ED, CBI या पुलिस शाहजहां शेख को कोई भी गिरफ्तार कर सकता है : कलकत्ता HC

Share.
Exit mobile version