अयोध्या: 22 जनवरी को रामलला की जन्मभूमि का उद्घाटन होना है. इससे पहले राम मंदिर को लेकर एक बड़ा फ्रॉड सामने आया है. फेसबुक पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के नाम से एक प्रोफाइल बनाकर क्यूआर कोड शेयर कर राम भक्तों से दान करने की अपील की जा रही है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने यूपी और दिल्ली पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाया है. बता दें कि प्रोफाइल अभिषेक कुमार ने बनाई है जिससे लोगों से दान के रूप में पैसे मांगे जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर लोगों से दान के रूप में पैसे मांगे जा रहे हैं. फेसबुक पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ श्रेत्र ट्रस्ट के नाम से एक प्रोफाइल बनाकर क्यूआर कोड वितरित कर लोगों से राम मंदिर के उद्घाटन में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की जा रही है. इसी प्रकार एक यूपीआई नंबर (9040914736@paytm) जारी करते हुए राम मंदिर के लिए दान करने की अपील की जा रही है. यह प्रोफाइल मनीषा नल्लाबेली के नाम से बनाई गई है. वहीं व्हाट्सएप ग्रुपों में भी संदेश भेजकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं. इस संबंध में यूपी डीजीपी को भेजी गई शिकायत में विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि यह राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को बदनाम करने का प्रयास है. इसके जरिए अवैध रूप से लोगों से पैसा वसूला जा रहा है. परिषद ने पुलिस से इस फ्रॉड के पीछे छिपे काम कर रहे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: जॉर्डन में पलामू के पिंटू समेत फंसे 50 वर्कर, सुदेश महतो से लगाई वतन वापसी की गुहार

Share.
Exit mobile version