धनबाद : रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया का तीन दिवसीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस धनबाद में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अजय पटवारी एवं नेशनल एक्सक्यूटिव मेम्बर डॉ एन के सिंह ने बताया कि बताया कि देश भर से डायबिटीशियन चिकित्सक शिरकत करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में पहली बार टाइप 1 एवं 2 मधुमेह मरीजों को भी शामिल किया गया है. पहले दिन धनबाद एवं अन्य राज्यों से आये चिकित्सकों का साइंटिफिक सेसन होगा. दूसरे दिन कार्यक्रम का इनॉग्रेशन के साथ डायबिटीज मरीजों को चिकित्सकों से रूबरू कराया जाएगा. जबकि तीसरे दिन मेडिकल पीजी यूजी के छात्रों के लिए सेशन होगा. बता दें कि 2 से 3 प्रतिशत ही टाइप वन के मरीज हैं अन्य मरीज टाइप 2 के हैं. प्रेस कांफ्रेंस में शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ यू के ओझा, ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ VSV प्रसाद शामिल हुए. झारखंड में पहली बार ऐसा कांफ्रेंस हो रहा है जिसमे पब्लिक पार्टिसिपेशन होगा.

इसे भी पढ़ें: रोस्पा टावर के ग्रिड कंसल्टेंट में ईडी की छापेमारी, खंगाल रही कागजात

Share.
Exit mobile version