Ranchi : राज्य सरकार ने करीब 5 लाख आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को साइकिल देने का ऐलान किया है. यह साइकिल आगामी शैक्षणिक सत्र में बच्चों को दी जाएगी, जो अप्रैल 2025 से शुरू होगा.
राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने साइकिल वितरण की तैयारी शुरू कर दी है और इसके लिए प्रस्ताव भी तैयार कर भेजा है. विभाग ने बताया कि फरवरी और मार्च में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर मई 2025 से साइकिल बांटने का काम शुरू होगा.
इस योजना के तहत, वर्तमान में सातवीं कक्षा में पढ़ रहे 5.20 लाख छात्रों को अगले सत्र में आठवीं कक्षा में पहुंचने पर साइकिल दी जाएगी. अगर टेंडर प्रक्रिया में कोई अड़चन आई तो सरकार छात्रों के खाते में साइकिल खरीदने के लिए राशि जमा कर सकती है. विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 4500 रुपये की राशि निर्धारित की गई है, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग 3500 रुपये देगा.
सरकार ने पिछले तीन वर्षों (2020-21, 2021-22, और 2022-23) में साइकिल वितरण की योजना को लागू नहीं किया था, लेकिन इसके बदले 15 लाख छात्रों को साइकिल की राशि उनके खाते में दी गई थी. अब नए सत्र के लिए साइकिल वितरण प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि वे आसानी से स्कूल जा सकें. यह कदम छात्रों को उनकी यात्रा की समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
Also Read : महाकुंभ में झारखंड पुलिस करेगी श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं की सुरक्षा
Also Read : हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी को बोकारो में मारी गोली, मौ’त
Also Read : महाकुंभ की शुरुआत, PM Modi ने दी शुभकामनाएं
Also Read : तापमान में वृद्धि, कोहरा और आंशिक बादल बनने की संभावना
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल