नई दिल्ली: सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर पांच वर्षों का बैन बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने इस मामले में अपने आधिकारिक एक्स हैन्डल से ट्वीट करते हुए आदेश की जानकारी दी. बता दें कि स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के ऊपर भारत में आतंकवाद और धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने का आरोप है.

गृह मंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दृष्टिकोण से ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी)’ को यूएपीए के तहत पांच साल की अगली अवधि के लिए ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है. गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि सिमी (SIMI) को भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने में शामिल पाया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘मुरेठा’ वाले बयान पर बदले सम्राट चौधरी के बोल, कहा- अयोध्या में उतारेंगे पगड़ी

Share.
Exit mobile version