Uttar Pradesh : अयोध्या में राम मंदिर में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिखाने पर VIP प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं विकसित कर रहा है. अयोध्या के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने कहा कि विदेशी श्रद्धालु तीर्थयात्री सेवा केंद्र में अपना पासपोर्ट दिखाकर राम जन्मभूमि में प्रवेश के लिए VIP पास प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में ही 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला के दरबार में आए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आने वाले कई विदेशी और प्रवासी भारतीय अयोध्या में रुक रहे हैं. इनमें से कुछ प्रयागराज जाने से पहले राम लला के मंदिर में दर्शन कर रहे हैं.
राम मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं. विदेशी नागरिकों और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जो मंदिर में सुचारु रूप से दर्शन सुनिश्चित करने के लिए अपने पासपोर्ट का उपयोग करके VIP पास प्राप्त कर सकते हैं. ट्रस्ट ने बताया कि राम लला के दरबार में आने वाले विदेशी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है.
Also Read: 105 पुलिस अफसरों का SP ने रोक दिया वेतन, कहां और क्यों… जानें
Also Read: पुलिस हिरासत में युवक की मौ’त, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा
Also Read: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read: झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, जानें आपके जिलों का रेट
Also Read: राजस्व उपनिरीक्षक राजेश के चार ठिकानों पर ACB की रेड
Also Read: अब घर के बाहर लगाई गाड़ी तो सख्त एक्शन, रात में भी चलेगा चेकिंग अभियान