नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. इससे पहले उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी. जानकारी के अनुसार, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. गृह मंत्रालय ने उनको दी गई Y कैटेगरी की सुरक्षा को बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी है. Z श्रेणी में 22 कर्मी होते हैं. इसमें चार से छह एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.
अपना दल(S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं. हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है. हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी.”
Z श्रेणी में संबंधित व्यक्ति के आसपास 4 से 6 NSG कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं. ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है. Z+ के बाद सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी में Z सुरक्षा का नाम आता है. हालांकि, अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ाने के मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनी सेला टनल का किया उद्घाटन, जानिए क्यों है खास
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.