New Delhi : केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 14 अप्रैल 2025 को पूरे देश में अवकाश घोषित किया है. इस दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी. सरकारी आदेश के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह फैसला भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आधिकारिक ज्ञापन के तहत लिया गया है.
सोमवार, 14 अप्रैल को अवकाश होने के कारण लोगों को 13 अप्रैल रविवार के साथ दो दिन की छुट्टी मिलेगी. सरकार के इस फैसले को सामाजिक समानता और अंबेडकर के योगदान को सम्मान देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस दौरान कई सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
Also Read : APRIL FOOL’S DAY : मजाक और हंसी का दिन, जानिए इसकी दिलचस्प शुरुआत और इतिहास
Also Read : गिरिडीह में बवाल, मामूली विवाद के बाद पथराव व माहौल बिगाड़ने का प्रयास