नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के मुताबिक अब केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा और मार्च के अंत तक इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा. साथ ही दो महीने का एरियर भी इसमें इंक्लूड रहेगा. बता दें कि यह चौथी बार है जब सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. बता दें कि 4 फीसदी का इजाफा के बाद सरकारी खजाने पर 12,868.72 रुपए का बोझ बढ़ जाएगा.
#WATCH | Union Cabinet approves hike in Dearness Allowance to govt employees and Dearness Relief to pensioners by 4% from January 1, 2024, announces Union Minister Piyush Goyal. pic.twitter.com/IsWUnwBGHW
— ANI (@ANI) March 7, 2024
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र ने महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसी के साथ अब महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो गया है.