गोमिया: गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल के नेतृत्व में आईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत आईएल मार्केट में कृष्णा होटल में छापेमारी की गई. जहां से अवैध विदेशी शराब के बड़े छोटे बोतल बरामद किया गया. होटल मालिक दसरथ प्रसाद के बताए अनुसार उनके निशानदेही पर बैंक मोड़ के पास स्थित उनके घर से 104 बोतल जिसमे 375 ml, 180ml का कुल 36 लीटर शराब तथा झारखंड सरकार का शराब के बोतल में लगाने वाला 122 स्टीकर और अलग अलग कंपनी का रिफीलिंग हेतु खाली बोतल तथा ढक्कन 100 की संख्या में बरामद किया गया. होटल मालिक दसरथ प्रसाद पिता काली महतो सा० झरपो थाना इचाक जिला हजारीबाग वर्तमान पता कृष्णा होटल आईईएल) मार्केट थाना आईएल जिला बोकारो को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बरामद सामान की विवरणी

(1) STERLING RESERVE 180 ML का 10 पीस

(2) STERLING RESERVE 375 MLका 15 पीस

(3) ICONIQ WHITE WHISKEY 180 ML का 09 पीस (4) ICONIQ WHITE WHISKEY 375 MLका 06 पीस (5) MC DOWELL’S 375 ML 10 पीस

(6) MC DOWELL’S 180 ML 02 पीस

(7) तूफानी देशी शराब 375 ML का 01 पीस

(8) तूफानी देशी शराब 180 ML का 06 पीस

लिप(9) ROYAL CHALLANGER 375 ML का 7 पीस

(10) BLENDER PRIDE 375 ML का 06 पीस

(11) BLENDER PRIDE का 180 ML का 07 पीस

(12)SIGNATURE का 375 ML का 7 पीस

(13) SIGNATUR 375 ML का 05 पीस

(14) LEMME RUM 375 ML 01 पीस

(15) LEMME RUM 180 ML का 04 पीस

(16) GOLFERS SHOT 375 ML का 03 पीस

(17))GOLFERS SHOT 180 ML का 04 पीस

(18) 8 PM 375 ML का 08 पीस

(19) 8 PM 180 ML का 02 पीस

(20) ROYAL STAG 375 ML का 02 पीस

(21) ROYAL STAG 180 ML का 08

(22) झारखंड सरकार का सील वाला रेपर 122

(23) रिफलीग हेतु खाली बोतल विभिन्न कम्पनी का 38 पीस

(24) विभिन्न कंपनी का सील करने वाला ढक्कन 100 पीस

Share.
Exit mobile version