रांची : लैंड स्कैम मामले में दिल्ली से लेकर झारखंड तक गहमागहमी के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. ईडी द्वारा हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त एक कार से 36 लाख रुपये बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जांच एजेंसी हर जगहों पर अलर्ट है.

बता दें कि सोमवार की सुबह सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी ने दबिश दी थी.  ईडी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यह तय करने को कहा था कि 29 से 31 जनवरी के बीच कब पूछताछ की जाए. पहले की तरह ईडी ने फिर लिखा कि अगर वह बयान दर्ज कराने नहीं आएंगे, तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगा. इससे पहले 22 जनवरी को ईडी ने नौवां समन भेजकर सीएम को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का समय दिया था.

वहीं राज्यपाल सी पी राधा कृष्ण का कहना है कि वह भी सीएम का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही डीजीपी और सेक्रेटरी और गृह सचिव को राज्यपाल में राजभवन बुलाया है. साथ ही बीजेपी ने दावा किया है कि सीएम हेमंत सोरेन 30 घंटों से ज्यादा वक्त से लापता हैं.

इसे भी पढ़ें: सूडान में 52 लोगों की गोली मारकर हत्या, हथियारबंद अपराधियों ने मचाया कत्लेआम

Share.
Exit mobile version