भुनेश्वर।ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं. सीआरपीएफ की ओर से बताया गया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में आज एक नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए. जब उन पर हमला हुआ तब वे सड़क खोलने वाली पार्टी का हिस्सा थे. ये हमला आज दोपहर हुआ है.
सीआरपीएफ ने बताया कि गांव सहजपानी जिला नौपाड़ा, ओडिशा के पास आरओपी के लिए तैनात 19 बटालियन सीआरपीएफ की टुकड़ियों पर को दोपहर लगभग 2 .30 बजे ने नक्सलियों ने हमला किया. जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन वीरों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है.
तीन जवान हुए शहीद
एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह इस हमले में शहीद हुए हैं. एएसआई शिशु पाल सिंह यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे, एएसआई शिव लाल हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से थे और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के थे. मौके पर और जवानों को भेजा गया है. साथ ही तलाशी अभियान शुरू किया गया है.