रांची : झारखंड के दो विधायक जेपी पटेल और लोबिन हेम्ब्रम की सदस्यता रद्द कर दी गई है. विधानसभा स्पीकर ने कोर्ट में अपना फैसला सुनाया है. दल-बदल कानून के दायरे में आए कांग्रेस विधायक जेपी पटेल और बोरियो के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपने विरुद्ध लगाए गए आरोपों से इनकार किया था. मंगलवार को स्पीकर न्यायाधिकरण में दोनों के विरुद्ध दर्ज मामले में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सुनवाई की थी.