नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया. चुनाव की तारीखों का एलान भारतीय चुनाव आयोग ने आज 9 अक्टूबर को कर दिया है. मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 व 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, एमपी में 17 नवंबर व तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की तारीखों का एलान हुआ है. वहीं, पांचों राज्यों में एक साथ 3 दिसंबर को मतगणना होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हुई है.

किस विधानसभा का कब खत्म हो रहा कार्यकाल 

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों राज्यों का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके.

कहां, किसके बीच होगा मुकाबला 

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो यहां पर कांग्रेस बनाम बीजेपी ही देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा कुछ सीटों पर बीएसपी और अन्य दलों का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहने वाली है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस बनाम बीजेपी की लड़ाई है. तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, यहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट और जोराम पीपुल्स मूवमेंट से होने वाला है.

लोकसभा चुनाव का सेमिफाइनल

बता दें कि देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होना है. इन चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इनमें से तीन राज्य ऐसे हैं, जो हिंदी बेल्ट से आते हैं. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा दक्षिण भारत के तेलंगाना में भी चुनावी टक्कर देखने को मिलने वाली है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम को भी चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये पूर्वी भारत में वोटर्स की पसंद को बताएगा.

Share.
Exit mobile version