रांची : ईडी के नाम पर करोड़ों की वसूली मामले में ईडी की रेड मंगलवार सुबह से जारी है. रांची और धनबाद में ईडी कार्रवाई कर रही है. यह कार्रवाई डीटीओ और सीओ के ठिकानों पर चल रही है. हालांकि, सूचना यह भी मिल रही है कि धनबाद डीटीओ के ठिकानों से कैश मिले हैं, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

चार्जशीट में नाम नहीं आने के नाम पर हुई वसूली

ईडी जमीन से जुड़े मामले की जांच कर रही है. रांची जिला के कई सीओ और जमीन कारोबार से जुड़े लोगों का नाम ईडी की सूची में है. इसके बावजूद उनलोगों से करोड़ों की वसूली ईडी को मैनेज करने के नाम पर हुई है. करीब 7 करोड़ की वसूली हुई है. ईडी के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप एक तथाकथित अधिवक्ता पर है. बताया जाता है कि उस अधिवक्ता का नाम सुजीत कुमार है. इस मामले में सुजीत कुमार के खिलाफ पंडरा थाना में शिकायत दर्ज हुई है. वहीं, दूसरी ओर यह भी सूचना है कि अधिवक्ता की ओर से भी शिकायत हुई है. पंडरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: दुर्गा पूजा मेला देखने गए 6 बच्चों की फूड प्वाइजनिंग से हालत गंभीर, रेफर

Share.
Exit mobile version