वाराणसी: कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वाराणसी से सांसद रहे राजेश मिश्रा ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. रवि शंकर प्रसाद और अरुण सिंह की मौजूदगी में पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि काफी वक्त से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजेश मिश्रा ने सपा और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन होने के बाद से ही पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. बता दें कि राजेश मिश्रा साल 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं.
कयास लगाए जा रहे हैं कि राजेश भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि बनारस लोकसभा सीट पर विपक्ष के दल का जो प्रत्याशी होगा उसको पोंलिग एजेंट न मिले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी वाराणसी के सांसद है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सपा के सामने सरेंडर कर दिया है. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा में जातियों पर संबोधित करना गलत है. मिश्रा ने कहा था कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं भारत तोड़ो नया यात्रा की तरह काम कर रहे हैं. कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री बने अजय शर्मा, पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत