नई दिल्ली : आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हो चुकी है. पहले ही दिन रोमांचक मैच हुआ और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली. इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है, जहां वर्ल्ड कप मैच खेलने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, जिसके बाद 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारत के इस धाकड़ खिलाड़ी के खेलने पर संशय बना हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया से होना है भारत का पहला मैच
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने वाली है. इससे पहले भारत को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेलना मुश्किल दिख रहा है. बता दें कि शुभमन गिल पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजी की जान रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ वह भारत को शानदार शुरुआत देते हैं. ऐसे में उनका डेंगू पॉजिटिव पाया जाना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है.