बिजनौर : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को बड़ा झटका लगा है. पार्टी छोड़ने वाले सांसदों की सूची में मलूक नागर का नाम भी जुड़ गया है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने देश और जनता के लिए काम करने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 39 वर्षों से मेरे परिवार के सदस्य विभिन्न राजनीतिक दलों में रहे हैं. पहली बार मुझे कोई चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए मैं नई राजनीतिक मंजिल पर जा रहा हूं.’ इसके साथ ही वह गुरुवार को जयंत चौधरी की मौजूदगी में आरएलडी में शामिल हो गए.
मलूक नागर ने कहा, ‘मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं घर में नहीं बैठ सकता. मैं देश और लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. अपने इस्तीफे पर लोकसभा सांसद मलूक ने कहा कि अब मैं देश और जनता के लिए काम करना चाहता हूं.
मलूक ने कहा कि पिछले 39 वर्षों से मेरे परिवार के सदस्य ब्लॉक प्रमुख से लेकर जिला पंचायत, विधायक और सांसद तक चुने जाते रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि न तो किसी को एमएलए का चुनाव लड़ने दिया गया और न ही एमपी का टिकट दिया गया. दरअसल, मायावती ने नागर का टिकट रद्द कर चौधरी विजेंद्र सिंह को बिजनौर से अपना उम्मीदवार बना दिया है.
वह रालोद कार्यालय में जयंत चौधरी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. जयंत ने स्वागत करते हुए कहा कि अब मलूक नागर हमारे साथ हैं. वह हर सीट पर प्रचार करेंगे. उनके साथ आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें : झारखंड पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा, नोटिस लेकर ढूंढ रही मुर्दों को