गढ़वा: जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जब जेएलकेएम से चुनावी मैदान में उतरे विधायक प्रत्याशी सोनू यादव ने एक सप्ताह पहले होने वाले चुनाव से पहले झामुमो का दामन थाम लिया. गढ़वा विधायक और झामुमो प्रत्याशी मिथलेश कुमार ठाकुर ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. सोनू यादव, जो कि गढ़वा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के पुत्र हैं,
पहले राजद से जुड़े थे और चुनाव में भाग लेने के लिए जेएलकेएम से टिकट लेकर मैदान में उतरे थे. हालांकि, अब उन्होंने अपने राजनैतिक भविष्य को देखते हुए झामुमो का समर्थन किया है. इसके अलावा, राष्ट्रीय समानता दल (आरएसडी) के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी भी झामुमो में शामिल हो गए हैं. ब्रजेश कुमार तुरी ने कहा कि वे गढ़वा विधायक मिथलेश कुमार ठाकुर की नीतियों से प्रभावित हैं और गढ़वा के विकास में भागीदार बनने के लिए झामुमो में शामिल हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गढ़वा में पिछले पांच सालों में जितना विकास हुआ है, वह किसी अन्य पार्टी के लिए संभव नहीं था. वहीं, सत्यनारायण यादव अब भी सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, जबकि उनके बेटे सोनू यादव ने झामुमो का हाथ थाम लिया है.