नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व कांग्रेस विधायक सुमेश शौकीन ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की घोषणा की, जिससे कांग्रेस को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सुमेश शौकीन ने पार्टी की सदस्यता ली और दिल्ली के ग्रामीण इलाकों (दिल्ली देहात) के विकास के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

केजरीवाल ने दिल्ली देहात का प्रमुख नेता बताया

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने शौकीन का स्वागत करते हुए उन्हें दिल्ली देहात का “प्रमुख नेता” करार दिया. केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली देहात में जो काम हमारी सरकार के तहत हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ. दिल्ली में स्कूल, सड़कों, और एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निर्माण हुआ. पहले, शीला दीक्षित सरकार को ये भी नहीं पता था कि दिल्ली देहात में खेती होती है. सुमेश शौकीन का AAP में शामिल होना पार्टी को और मजबूत करेगा.”

सुमेश शौकीन ने केजरीवाल के गढ़े कसीदे

सुमेश शौकीन ने कहा, “दिल्ली देहात के विकास का जितना भी काम हुआ है, वह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ है. उसी को देखते हुए आज मैं ‘AAP’ के साथ जुड़ रहा हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि वे पार्टी के साथ मिलकर दिल्ली देहात के और अधिक विकास के लिए काम करेंगे.

क्या गुलाब सिंह का टिकट कटेगा?

सुमेश शौकीन ने 2008 में मटियाला विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. वर्तमान में मटियाला सीट से AAP के विधायक गुलाब सिंह हैं, जिनके खिलाफ इलाके में कई विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस घटनाक्रम के बाद गुलाब सिंह का टिकट इस बार काटा जा सकता है, और सुमेश शौकीन को मटियाला से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इधर, सुमेश शौकीन का AAP में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है. शौकीन का दिल्ली देहात में प्रभाव है, और उनका AAP में शामिल होना पार्टी को दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में मजबूती दे सकता है.

https://x.com/AAPDelhi/status/1858424271296688588

Also Read: कैलाश गहलोत बीजेपी में हुए शामिल, कल ही मंत्री पद से इस्तीफा देकर छोड़ी थी AAP

Share.
Exit mobile version