रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. भाजपा में शामिल होने की प्रक्रिया को झारखंड भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने पूरा किया.

कांग्रेस से इस्तीफा और नई शुरुआत

भाजपा में शामिल होने से पहले मानस सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी संबोधित किया. सिन्हा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उन्होंने 27 साल कांग्रेस के लिए समर्पित किए, लेकिन उन्हें कभी भी उनके काम का सही मूल्यांकन नहीं मिला. उन्होंने कहा, “मेरे काम की यहां कोई कीमत नहीं है. यह चौथी बार है जब पार्टी ने मुझे अपमानित किया है. अब मुझे अपने बारे में सोचने का वक्त आ गया है.”

Also Read: पुलिस ने रोकी तेज आवाज वाली बुलेट तो बाप-बेटे ने SHO की ही कर दी पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Share.
Exit mobile version