भोपाल: भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता अजय प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से वह नाराज चल रहे थे. अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे के प्रति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.
BJP Rajya Sabha MP Ajay Pratap Singh resigns from the party. pic.twitter.com/W26tD0CA11
— ANI (@ANI) March 16, 2024
इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा लूट और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गया है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगते हुए कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है. पार्टी की करनी और कथनी में अंतर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर रहकर अब काम करना संभव नहीं होगा. इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं पार्टी के बाहर आकर विषयों को उठाउंगा.
ये भी पढ़ें: जबलपुर में डबल मर्डर : पिता का सोफे पर तो 8 साल के बेटे का फ्रिज में मिला शव, बेटी लापता