Delhi : BJP को बड़ा झटका लगा है. बात दें कि बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आज दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में मंदिर प्रकोष्ठ के इन सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी इस बार अपने नए विंग सनातन सेवा समिति की भी घोषणा करेगी. माना जा रहा है मंदिर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का AAP में शामिल होना बीजेपी के लिए दिल्ली चुनाव से पहले एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
मालूम हो कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहले ही पुजारी सम्मान योजना देने का ऐलान कर दिया था. इस योजना के तहत आप सरकार हर पुजारी को 18000 मासिक वेतन देने का ऐलान किया है. इस घोषणा के बाद दिल्ली के पुजारियों के बीच खुशी की लहर देखी गई. अब चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को मंदिर प्रकोष्ठ के तरफ से बड़ा झटका लगा है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि पुजारी हमारे सुख-दुख सब में काम आता है. पुजारी बच्चे के जन्म से किसी की मौत तक में हमारे साथ होते हैं. ये वो तबका है जिसने सदियों से हमारी परंपराओं को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाया है. इस तबके ने कभी अपने परिवार की ओर ध्यान नहीं दिया. हमलोगों ने भी कभी अनकी ओर ध्यान नहीं दिया. आज हम इनका सम्मान करने के लिए योजना की घोषणा कर रहे हैं.
पूरी दिल्ली के पुजारीगण हमारा समर्थन कर रहे हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/H91C8cnABb
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read :चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार
Also read :महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also read :एंबुलेंस व बुलेट की टक्कर में जिन्दा जल गया शख्स