चंडीगढ़: पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हाल के दिनों में लगातार महत्वपूर्ण बैठकों से दूरी बनाए रखने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जाखड़ ने इस्तीफे पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके और पार्टी के बीच तनाव की चर्चा है.
मई 2022 में कांग्रेस से आकर बीजेपी में शामिल हुए थे
कहा जा रहा है कि जाखड़ को रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराजगी थी, खासकर जब बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया. जाखड़ की इस नाराजगी ने पार्टी में असंतोष को बढ़ावा दिया है. सुनील जाखड़, जो पहले कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में से एक थे, उन्होंने मई 2022 में बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश इकाई की कमान संभाली थी. वह अबोहर से दो बार विधायक और एक बार गुरदासपुर से सांसद रह चुके हैं.
बीजेपी की बढ़ेंगी मुश्किलें
2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब बीजेपी में यह बड़ा बदलाव पार्टी की रणनीतियों को प्रभावित कर सकता है. जाखड़ की विदाई से पार्टी को आगामी चुनावों में नए नेतृत्व की जरूरत महसूस हो सकती है. इस इस्तीफे के बाद, प्रदेश बीजेपी में नेतृत्व की नई दिशा और संगठनात्मक संरचना पर सवाल उठ रहे हैं, जो आने वाले चुनावों में पार्टी की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं.
Also Read: भाजपा की परिवर्तन यात्रा, आज शिवराज-हिमंता समेत लॉकेट चटर्जी व रवि किशन की महासभाएं