नई दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है. सजा खत्म होने के बाद सोमवार (15 अप्रैल) को उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें : 21 को न्याय उलगुलान महारैली में आयेंगे तेजस्वी यादव, राज्यभर से जुटेंगे राजद कार्यकर्ता: कैलाश यादव
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव के पोस्टर पर शर्मनाक हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्घाटन कर बोले बाबूलाल, पार्टी की नहीं, जनता की राय से बना है घोषणापत्र
ये भी पढ़ें : वायनाड में रोड शो कर बोले राहुल गांधी, ‘एक राष्ट्र, एक भाषा, एक नेता’ को थोपना चाहती है बीजेपी